विश्व में तीसरा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। शिक्षा का महत्व विश्व में पहुंचाने के मकसद से बीते 3 साल से 24 जनवरी को ‘विश्व शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मानवीय अधिकार और सार्वजनिक जिम्मेदारी कहलाने वाली शिक्षा का महत्व सभी तक पहुंचाने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देने के मकसद से 3 दिसंबर, 2018 को हर साल 24 जनवरी के दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद नाइजीरिया और 58 अन्य सदस्य राष्ट्रों ने ‘इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन’ को अपनाया। हर बच्चे तक मुफ्त और बुनियादी शिक्षा की पहुंच हो, इस उद्देश्य के साथ हर साल यह मनाया जाने लगा।
हर साल की तरह इस साल भी इस दिन के लिए एक थीम तय की गई है। इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के लिए इस साल की थीम “Recover and Revitalize Education for the COVID-19 Generation” तय की गई है। इसके मुख्य तीन विषय होते हैं लर्निंग, इनोवेशन और फाइनेंसिंग। यूनेस्को के पेरिस और न्यूयॉर्क मुख्यालय में इस तरह के ग्लोबल इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें— Paris Climate Agreement : जानें क्या है पेरिस जलवायु समझौता, जिसे लेकर बाइडेन ने ट्रम्प के फैसले को बदल दिया
ये भी पढ़ें— Tejas : HAL से 48 हजार करोड़ रुपए में खरीदे जाएंगे 83 तेजस फाइटर जेट, जानें विस्तार से
ये भी पढ़ें— United States : गरिमा वर्मा होंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी की डिजिटल निदेशक, जानें विस्तार से
ये भी पढ़ें— Siachen’s Hero : जानें कौन थे कर्नल नरेन्द्र कुमार, जिन्होने दुनिया के पर्वतो को फतह किया
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications