केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में करीब 28 लाख केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ किया। यह योजना उन राज्यों में शुरू की गई है जहां आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू है। इसके तहत लगभग 10 लाख सीएपीएफ के जवान और अधिकारी, 50 लाख के आसपास कुल मिलाकर उनके परिवार और परिजन ये 50 लाख लोगों को कहीं पर भी देश के अंदर 24 हजार अस्पताल के अंदर सिर्फ कार्ड लेकर उनको स्वेप करकर आप अपने परिजनों का इलाज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें— Quiz : 21 जनवरी 2021 : करेंट अफेयर्स क्विज
गृहमंत्री के अनुसार, केंद्र सरकार सुरक्षा बलों और उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए सरकार ने उनके लिए आयुष्मान भारत सीएपीएफ योजना की शुरूआत की है। कैशलेस आयुष्मान भारत योजना से लोगों की जि़ंदगी में बदलाव आया है। सभी सीएपीएफ के कर्मचारियों को और उनके परिवारजनों को एक हेल्प कार्ड भी दिया जायेगा और हर साल सीएपीएफ के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा और हर तीसरें साल उनके सभी परिजनों के स्वास्थ्य की भी हम चिंता करने वाले है और आपका हेल्पकार्ड कहीं पर भी लेकर जाओगे तो आपके हेल्थ के बारे में जितनी भी जानकारियां है वो सीधी अस्पताल के कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगी।
यह भी पढ़ें— National Youth Parliament 2021: जानें राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के बारे में
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे सुरक्षाकर्मी अपने परिवारों के साथ एक साल में कम से कम एक सौ दिन गुजार सकें। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय सुरक्षाबलों की कार्य स्थिति बेहतर बनाने के उपाय कर रहा है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications