22-april-Current-affairs-quiz-theedusarthi
Quiz : 21 जनवरी 2021 : करेंट अफेयर्स क्विज
January 21, 2021
Ayushman CAPF theedusarthi
CAPF : आयुष्‍मान सी ए पी एफ योजना का शुभारंभ, जानें विस्तार से
January 24, 2021

फ्रांस से आने वाले तीन राफेल विमानों के भारत पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेना मिड-एयर रिफ्यूलिंग करेगी। यूएई एयर फोर्स का एयरबस मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर फ्रांस से भारत के अंबाला तक 8 घंटे की नॉन स्टॉप उड़ान भरने वाले राफेल लड़ाकू विमानों में दो बार ईंधन भरेगा। 29 जुलाई 2020 को जब पांच राफेल विमान फ्रांस से भारत आए थे तब फ्रेंच मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर ने चार बार ईंधन भरा था।

मिड-एयर रिफ्यूलिंग

पहले विमानों को ईंधन भरवाने के लिए लैंडिंग की जरूरत पड़ती थी। लेकिन बाद में ऐसी तकनीक विकसित की गई जिससे विमान को बिना जमीन पर उतारे हवा में ही उसमें ईंधन भर दिया जाता है। ऐसा प्रयोग लड़ाकू विमानों में खासकर होता रहा है। पहली बार 1923 में विमान की एयर रिफ्यूलिंग की गई थी।

यह भी पढ़ें—  Indian Air Force Day 2020 : जानें भारत की हवाई सीमाओं के रक्षक के बारें में

अभी तक फाइटर जेट में उड़ान के दौरान हवा में रिफ्यूलिंग भारत में नहीं होती थी लेकिन भारत में पहली बार बड़े विमान में एयर टू एयर रिफ्यूल किया गया है। भारतीय वायुसेना के स्वदेशी एम्ब्रायर ट्रांसपोर्ट विमान ने यह कारनामा कर एक नई उपलब्धि हासिल की थी। राफेल के आगमन के समय भी एयर रिफ्युलिंग की गई थी।

एक नजर में

  • भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद की है।
  • रेडियो तकनीकी नैविगेशन सिस्टम के जरिए एक विमान से दूसरे विमान में ईंधन भरा जाता है।
  • भारत के राष्ट्रपति जिस वायुयान में सफर करते हैं, उसका नाम एयर इंडिया वन है।
  • यह तमाम विशेषताओं के साथ एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा से संपन्न है।

यह भी पढ़ें— Quiz : 21 जनवरी 2021 : करेंट अफेयर्स क्विज

यह भी पढ़ें— सूर्या मिसाइल का दम, चीन होगा बेदम

यह भी पढ़ें— Supersonic Missile Torpido Smart: सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो- स्‍मार्ट का परीक्षण सफल

यह भी पढ़ें— Google : गूगल ने किया FITBIT का अधिग्रहण, जानें विस्तार से

यह भी पढ़ें—  Heema Kohli : तेलंगाना उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हिमा

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *