जिस प्रकार भारत में राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक और उनकी पत्नी को पहली महिला नागरिक माना जाता है। ठीक उसी प्रकार अमेरिका में भी राष्ट्रपति को पहला नागरिक एवं पत्नी को पहली महिला नागरिक या फर्स्ट लेडी कहा जाता है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने भारतीय मूल की गरिमा वर्मा को अपने कार्यालय में डिजिटल निदेशक और माइकल लारोसा को प्रेस सचिव के तौर पर नामित किया है। जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद जिल बाइडन अमेरिका की प्रथम महिला होंगी। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने भी प्रथम महिला के कार्यालय में अतिरिक्त सदस्यों की घोषणा की और ज्वाइनिंग फोर्सेस पहल के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर रोरी ब्रोसियस को नामित किया।
ये भी पढ़ें- Arya Rajendran : भारत की सबसे युवा मेयर चुनी गईं आर्या, रचा इतिहास
गरिमा ओहायो और कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली में पली बढ़ी हैं और उनका जन्म भारत में हुआ है। गरिमा बाइडन.हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान का भी हिस्सा थीं। इससे पूर्व वह मनोरंजन जगत का हिस्सा रह चुकी हैं। वह पारामाउंट पिक्चर्स में मार्केटिंग फिल्म्स और वाल्ट डिज्नी कंपनी के एबीसी नेटवर्क में टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने मीडिया एजेंसी होरिजन मीडिया के साथ भी काम किया है। गरिमा वर्मा कई छोटे.मोटे कारोबार और गैर.लाभकारी संस्थाओं के लिए मार्केटिंग, डिजाइन और डिजिटल में स्वतंत्र कंसल्टेंट के तौर पर सेवा दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Quiz : 16 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
भारत के साउथ एशियन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा की निवेन्थी करुणारत्ने को इनॉग्यरैशन फेनफेयर फॉर जो एंड कमला ऑनलाइन कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन 19 जनवरी को अमेरिकी समयानुसार दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया पर प्रसारण किया जाएगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिवार्चित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 20 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे उससे एक दिन पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Joe Biden: जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति, जानें इस चुनाव के रिकार्ड के बारे में
ये भी पढ़ें- US Presidential Election Process: जानें अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से
ये भी पढ़ें- World Best Camera : अमेरिका ने बनाया 3200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा, जानें विस्तार से
ये भी पढ़ें- ATAL SURANG: विश्व के सबसे बड़े राजमार्ग सुरंग के बारें में जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें- सामान्य विज्ञान क्विज 2
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications