Space Rakesh Sharma Theedusarthi
Pilot Rakesh Sharma : जानें भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से जुड़ें महत्वपूर्ण तथ्य
January 13, 2021
current-affairs-quiz-theedusarthi
Quiz : 14 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स क्विज
January 14, 2021

चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस फाइटर जेट खरीदने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। ये सभी फाइटर जेट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) तैयार करेगी। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 1A तेजस फाइटर तैयार करने के लिए HAL ने नासिक और बेंगलुरु में सेटअप तैयार कर लिया है।

तेजस 60% होगा स्वदेशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, ‘LCA तेजस के MK1A वैरिएंट में 50% की बजाय 60% स्वदेशी उपकरण और तकनीक का यूज किया जाएगा। LCA तेजस भारतीय वायुसेना फ्लीट की रीढ़ की हड्‌डी बनने जा रही है। इससे एयरफोर्स की मौजूदा ताकत में इजाफा होगा।’

यह भी पढ़ें— सूर्या मिसाइल का दम, चीन होगा बेदम

तेजस की खासियत

  1. तेजस हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मिसाइल छोड़ सकता है।
  2. इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं।
  3. तेजस 42% कार्बन फाइबर, 43% एल्यूमीनियम एलॉय और टाइटेनियम से बनाया गया है।
  4. तेजस भारत में विकसित किया गया हल्का और मल्टीरोल फाइटर जेट है।
  5. इसे हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है।
  6. तेजस को वायुसेना के साथ नेवी की जरूरतें पूरी करने के हिसाब से भी तैयार किया जा रहा है।
  1. तेजस से हवा से हवा में मार करने वाली BVR मिसाइल का सफल परीक्षण किया जा चुका है।
  2. तेजस विमानवाहक पोत से टेकऑफ और लैंडिंग का परीक्षण एक ही उड़ान में पास कर चुका है।
  3. तेजस ने रात में अरेस्टेड लैंडिंग का ट्रायल भी कामयाब रहा था। DRDO ने यह परीक्षण किया था।
  4. पाकिस्तान से सटे गुजरात के नलिया और राजस्थान के फलौदी एयरबेस पर इसकी स्क्वाड्रन तैनात की जा रही है।

यह भी पढ़ें— Aakash Missile : आकाश मिसाइल के निर्यात की मंजूरी, जानें मुख्य खबर

तेजस का आरंभ और विकास

HAL ने 1980 के दशक में तेजस पर काम शुरू किया था। 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे तेजस नाम दिया था। इसके बाद 2007 से इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ। ये विमान पुराने पड़ रहे मिग-21 की जगह लेने के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

दिसंबर 2009 में गोवा में एक ट्रायल के दौरान तेजस ने 1,350 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से उड़ान भरी थी। इस तरह यह HAL का देश में बना पहला सुपरसॉनिक लड़ाकू विमान बन गया था। एक जुलाई 2016 को वायुसेना की पहली तेजस यूनिट बनाई गई थी। इसे पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर के मुकाबले बेहतर विमान माना जाता है।

यह भी पढ़ें— DRDO की बड़ी कामयाबी: भारत हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बना

यह भी पढ़ें— सामान्य विज्ञान क्विज 9

यह भी पढ़ें— Contract Farming : नए जमाने की खेती, किसानों के लिए फायदा या नुकसान

यह भी पढ़ें—  Space Mission : अमेरिकी एस्ट्रोनॉट क्रिस्टिना कोच ने अंतरिक्ष में बनाया रिकॉर्ड, जानें विस्तार से

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *