अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सितंबर में 3200 मेगापिक्सल वाला दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार किया। इसे कैलिफोर्निया की एसएलएसी नेशनल एक्सीलेरेटर लैब में रखा गया। दावा किया जा रहा है कि यह 24 किमी दूर से गेंद की फोटो भी खींच सकता है। इससे पहली तस्वीर एक ब्रॉकली की ली गई। अगले 10 साल में इस कैमरे से ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीरें ली जाएंगी, जो अब तक साफ नहीं आ पाई हैं।
ये भी पढ़ें— World Record: विश्व के सबसे तेज इलेक्ट्रिक विमान का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
पहला डिजिटल कैमरा 0.01 मेगापिक्सल का था दुनिया का पहला डिजिटल कैमरा 1975 में ईस्टमैन कोडक कम्पनी के इंजीनियर स्टीवन सैसन ने तैयार किया था। इसका वजन 4 किलो था। पहली तस्वीर लेने में 23 सेकंड का समय लगा था। जिसका रिजोल्यूशन 0.01 मेगा पिक्सल था।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications