कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 29 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL ) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी हुए नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 29 दिसंबर से 31 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने की तारीख : 29 दिसंबर, 2020
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 जनवरी,2021
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 2 फरवरी,2021
ऑफलाइन चालान बनवाने की आखिरी तारीख : 4 फरवरी,2021
चालान से फीस जमा करने की तारीख : 6 फरवरी,2021
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की तारीख : 29 मई स- 7 जून,2021
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है। हालांकि, अलग-अलग पोस्ट के मुताबिक भिन्न आयु सीमा निर्धारित की गई है। पे स्केल अलग-अलग पोस्ट के आधार पर लेवल 8 से लेवल 4 के बीत तय की गई है।
टियर- 1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
टियर- 2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
टियर- 3 पेन-पेपर बेस्ड एग्जाम
टियर- 4 कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC CGL 2020 परीक्षा 29 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 32 तरह के पदो को भरने के लिए आयोजित होगी, जिसके तहत 6506 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पोस्ट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, अपर डिविजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट आदि शामिल है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications