bitcoin-theedusarthi
Bitcoin : जानें डिजिटल मुद्रा बिटक्वायन के बारे में
December 22, 2020
National Mathematics day theedusarthi
National Mathematics day : जानें गणित के जादूगर के बारे में, जो गणित के अलावा हर विषय में फेल हो जाता था
December 22, 2020
Show all

PM Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार, जानें विस्तार से

legion-of-merit-award-theedusarthi

अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्‍प ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने में सक्षम नेतृत्‍व देने के लिए प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मैरिट पुरस्‍कार से सम्मानित किया है। अमरीका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन से व्‍हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में यह पुरस्‍कार ग्रहण किया।

प्रधानमंत्री मोदी को उच्‍चतम स्‍तर के मुख्‍य कमांडर के तौर पर लीजन ऑफ मेरिट पुरस्‍कार दिया गया है जो किसी राष्‍ट्राध्‍यक्ष या शासनाध्‍यक्ष को ही दिया जाता है। भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा आगे ले जाने और भारत और अमरीका के बीच वैश्विक मुद्दों पर रणनीतिक साझेदारी बनाने में पीएम मोदी के नेतृत्‍व के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है।

ये भी पढ़ें— Award : रंजीत सिंह दिसाले बनें ग्‍लोबल शिक्षक पुरस्‍कार 2020 के विजेता, जाने महत्वपूर्ण तथ्य

किन्हें मिलता है यह सम्मान

लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान है। इस सम्मान को उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में असाधारण रूप से किए गए काम के लिए दिया जाता है। इस अवार्ड को दूसरे देशों के प्रमुखों के साथ अमेरिकी सेना के अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाता है।

इन्हें भी मिला यह पुरस्कार

अमरीकी राष्‍ट्रपति ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी लीजन ऑफ मैरिट पुरस्‍कार प्रदान किया।

एक नजर में

  • पीएम मोदी को रूस, सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, फिलिस्तीन और मालदीव जैसे देश अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं।
  • नरेन्द्र मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री है।
  • ये उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद है।
  • ये दूसरी बार प्रधानमंत्री बने है 2014 में ये पहली बार इस पद पर चुने गए थे।
  • इनकी जन्मभूमि गुजरात है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *