विश्व में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या कल साढ़े सात करोड़ से अधिक हो गई। कई देशों ने इस वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। टीकाकरण करने वाला ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश बन गया है। ब्रिटेन फाइजर और उसकी जर्मन भागीदार कंपनी बायो एनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीका लगा रहा है। अमरीका में भी ऐसा ही अभियान चलाया जा रहा है।
यूरोप में कोविड के सबसे अधिक दो करोड़ 16 लाख मामले सामने आये हैं। उत्तरी अमरीका में एक करोड़ 79 लाख, लैटिन अमरीका में एक करोड़ 45 लाख और एशिया में एक करोड़ तीन लाख कोरोना मामले सामने आये हैं। यूरोप में सिर्फ पांच दिन में दस लाख नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस की लहर में दोबारा तेजी आने के बाद रूस और फ्रांस में बीस लाख से ज्यादा नये मामले सामने आने की खबर है। ब्रिटेन और इटली में लगभग 19-19 लाख मामले हैं।
विश्व में अमरीका में कोरोना से सबसे ज्यादा तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले सात दिन से प्रतिदिन ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है। अमरीका के अस्पतालों में टीके लगाने का काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें— COVID-19 रोगियों के लिए कंवलसेंट प्लाज्मा उपचार को मंजूरी
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications