Burger-King-India-theedusarthi
Investment : बर्गर किंग इंडिया को निवेशकों का समर्थन, मिला 156 गुना अभिदान
December 4, 2020
online-game-theedusarthi
Online Game : जानें ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल के बारे में
December 5, 2020
Show all

Supreme court : भारत के थाने एवं एजेंसियों के दफ्तर सीसीटीवी की निगरानी में, जानें विस्तार से

Supreme-court-theedusarthi

सुप्रीम कोर्ट ने 02 दिसंबर 2020 को देश भर के थानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि सही भावना से कोर्ट के आदेश को लागू कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत जांच ऐसी एजेंसियों के दफ्तर में सीसीटीवी व रिकॉर्डिंग उपकरण लगाने का निर्देश दिया, जिनके पास गिरफ्तारी करने व पूछताछ करनकी शक्ति है।

सीसीटीवी का डाटा 18 महीने तक प्रिजर्व हो ऐसी व्यसव्था की जाए। अर्थात 18 माह तक एजेंसियों एवं थानों को सीसीटीवी में रिकार्ड डाटा को हर हाल में रखना होगा।

ये भी पढ़ें— Indian Army : भारतीय सेना में अब 3 उप प्रमुख होंगे, जानें विस्तार से

सुप्रीम कोर्ट का संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राजस्व इंटेलीजेंस विभाग और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय समेत ज्यादातर जांच एजेंसियां अपने दफ्तरों में पूछताछ करती हैं। ऐसे में जहां आरोपी को रखा जाता है और उससे पूछताछ होती है, वहां सीसीटीवी व रिकॉर्डिंग उपकरण लगाना अनिवार्य है। इससे पहले शीर्ष अदालत ने मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं के बाद सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया था। जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हो। थाने के सभी एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट, मेन गेट, सभी लॉकअप, लॉबी और रिसेप्शन एरिया में सीसीटीवी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें— Police Sataion : जानें भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने एवं पुलिस विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

राज्यों को अल्टीमेटम

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कैबिनेट सेक्रेटरी या फिर होम सेक्रेटरी हलफनामा दायर कर बताएं कि अदालत के आदेश का पालन के लिए एक्शन प्लान क्या है और टाइम लाइन क्या होगी। अदालत ने इसके लिए 6 हफ्ते का समय दिया है।

एक नजर में

  • सर्वोच्च न्यायालय भारत की सबसे बड़ी न्यायपालिका का केन्द्र है।
  • इसके फैसले को सिर्फ संसद अपने बहुमत से विधेयक लाकर बदल सकती है।
  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में है।
  • जस्टिस एस.ए.बोवड़े वर्तमान मुख्य न्यायधीश है।
  • सीसीटीवी का फुल फार्म क्लोजड् सर्किट टेलिविजन कैमरा होता है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *