Indian-army-theedusarthi
Indian Army : भारतीय सेना में अब 3 उप प्रमुख होंगे, जानें विस्तार से
December 3, 2020
Ranjit Singh Disale theedusarthi
Award : रंजीत सिंह दिसाले बनें ग्‍लोबल शिक्षक पुरस्‍कार 2020 के विजेता, जाने महत्वपूर्ण तथ्य
December 4, 2020
Show all

RBI : रेपो दर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार, जानें क्या होता है रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट

repo rate and reverse repo rate theedusarthi

भारतीय रिवर्ज बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास के अनुसार, मौद्रिक नीति समिति ने बैंकों की नीतिगत दरों को 4 प्रतिशत के स्‍तर पर बरकरार रखने का सर्वसम्‍मति से फैसला किया है। मार्जिनल स्‍टैंडिंग फैसिलिटी को 4.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत के स्‍तर पर बरकरार रखा गया है।

रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को कम समय के लिए कर्ज मुहैया करवाता है। रिवर्स रेट पर वह ब्याज दर है जिस पर RBI बैंकों से जमा लेता है। आरबीआई का रेपो रेट इस समय 4 फीसदी है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है।

मौद्रिक नीति समिति का विचार था कि मुद्रास्‍फीति की दर के फिलहाल उच्‍च स्‍तर पर बने रहने की संभावना है, हालांकि खरीफ की भरपूर फसल की संभावना को देखते हुए, जल्‍द खराब होने वाली वस्‍तुओं की कीमतों में सर्दी के मौसम के दौरान कमी आ सकती है।

2020-21 में वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास-दर ऋणात्‍मक स्‍तर पर 7.50 प्रतिशत रहने की संभावना है। ग्रामीण मांग में सुधार से अर्थव्‍यवस्‍था और सुदृढ़ होगी जबकि शहरी मांग ने पहले ही जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। विनिर्माण कंपनियों के कारोबारी माहौल में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। निजी निवेश अब भी कम है और क्षमता के उपयोग में गिरावट से पूरी तरह उबरना अभी बाकी है।

एक नजर में

  • भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।
  • रिज़र्व बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
  • 1 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण कर इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व स्थापित कर लिया गया।
  • शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गर्वनर है।
  • रिजर्ब बैंक आफ इंडिया में चार ​उप गवर्नर है।
  • रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
  • इसे भारत के सभी बैंकों का बैंक कहा जाता है।
  • भारत सरकार की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *