महाराष्ट्र में शोलापुर के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने कोरोना महामारी से बहुत पहले अपने छात्रों के लिए क्यूआर कोड डिजाइन बनाने शुरू कर दिए थे। कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया को शिक्षा को ऑनलाइन ले जाना पड़ा है।
रंजीत सिंह दिसाले को लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्को ने ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया है। शोलापुर जि़ले के पारितेवाडी के जि़ला परिषद स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। Subscribe to Notifications