Serum Institute of India theedusarthi
Serum Institute of India : जानें कोविड 19 का टीका बना रही सीरम इंस्‍टीट्यूट के बारे में
November 27, 2020
National Handloom Awards 2019-theedusarthi
Handloom : जानें राष्ट्रीय हैंडलूम अवार्ड्स 2019 के बारे में
December 1, 2020

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद इन दिनों खूब चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद ईरानी सरकार और वहां के सर्वोच्च धर्मगुरू ने इसका आरोप इजरायल पर लगाया था। खबरों के अनुसार, मोसाद के 12 एजेंट्स ने ईरानी वैज्ञानिक को बुलेटप्रूफ कार से निकालकर गोलियों से भून दिया।

दुनिया की सबसे घातक खुफिया एजेंसी

मोसाद को दुनिया की एक सबसे तेज खुफिया एजेंसी माना जाता है। ऐसी खुफिया एजेंसी जो अपना निशाना नहीं चूकती है। मोसाद ने कई ऐसे मिशन को अंजाम दिया है जिसको सोचकर इंसान की रूह तक कांप जाएं। मोसाद का सफलता का ट्रैक रेकॉर्ड काफी विश्व में सर्वश्रेष्ठ रहा है। यही कारण है कि अमेरिका और भारत समेत दुनिया की कई खुफिया एजेंसिया मोसाद के साथ मिलकर ट्रेनिंग और कई सीक्रेट मिशन्स को अंजाम देती हैं। भारत तो अपनी खुफिया एजेंसी में काम करने वाले अधिकारियों की ट्रेनिंग तक इजरायली खुफिया एजेंसी के साथ करवाता है।

सबसे घातक मिशन

मोसाद ने अर्जेंटीना में 11 मई 1960 को एक ऐसे मिशन को अंजाम दिया जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी। यह मिशन इतना सीक्रेट था कि अर्जेंटीना की सरकार को इसकी भनक तक नहीं लगी। मोसाद नाजी युद्ध अपराधी एडोल्फ एकमैन का अपहरण कर इजरायल लेकर आई। जिसके बाद उसे यहूदियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों के लिए मुकदमा चलाकर सजा दी गई। इस मिशन को इजरायल के पांच एजेंटों ने अंजाम दिया था जिसने नाम बदलकर अर्जेंटीना में छिपे एडोल्फ एकमैन को ढूंढ निकाला। एकमैन को पकड़ने के बाद एक सीक्रेट लोकेशन पर ले जाकर उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। उसके बाद टीम उसे गुपचुप तरीके से इजरायल लेकर आ गई।

ऑपरेशन थंडरबोल्ट

27 जून 1976 को जब इजरायली यात्रियों से भरी फ्रांस के एक यात्री विमान को अरब के आतंकियों ने अपहरण कर लिया। तब मोसाद ने अपनी ताकत और बुद्धिमानी के दम पर हजारों किलोमीटर दूर स्थित देश से अपने 94 नागरिकों को सुरक्षित वापस निकाल लिया। युगांडा के एंतेबे हवाई अड्डे पर मोसाद के ऑपरेशन को आज भी पूरी दुनिया में सबसे सफल हॉइजैकर्स मिशन माना जाता है। इस ऑपरेशन में वर्तमान में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाई जोनाथन नेतन्याहू भी शामिल हुए थे। हालांकि, उनकी ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।

जब मोसाद ने रूसी मिग-21 लड़ाकू विमान को चुराया

60 के दशक में अगर कोई लड़ाकू विमान सबसे एडवांस्ड और फास्ट था तो वह मिग-21 विमान था। इस विमान को पाने में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए भी असफल हो गई थी, जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी मोसाद को दी गई। पहली कोशिश में पकड़े जाने के बाद दिसंबर 1962 में मोसाद के एक एजेंट को मिस्र में फांसी दे दी गई। मोसाद ने दूसरी कोशिश इराक में की, लेकिन यह प्रयास भी असफल रहा। 1964 में मोसाद की महिला एजेंट ने एक इराकी पायलट को इस विमान के साथ इजरायल लाने के लिए मना लिया था। और यह विमान इजरायल को मिल ही गया।

म्यूनिख ओलिंपिक में इजरायली टीम के हत्यारों को ढूंढ-ढूंढकर मारा

मोसाद ने 1972 में हुए म्यूनिख ओलिंपिक में इजरायली टीम के 11 खिलाड़ियों के हत्यारों को कई देशों में ढूंढ-ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया। इजरायली खिलाड़ियों की हत्या का आरोप ब्लैक सेप्टेंबर और फिलीस्तीन लिबरेशन अर्गनाइजेशन पर लगा था। मोसाद की लिस्ट में 11 आतंकी थे, जो म्यूनिख में इजरायली खिलाड़ियों की हत्या के बाद अलग-अलग देशों में जाकर छिप गए थे। लेकिन, मोसाद ने 10 साल के ऑपरेशन में सभी आतंकियों को खोजकर मार दिया। खबरों के अनुसार, मोसाद ने सभी 11 आतंकियों को 11-11 गोलियां मारी थी।

फिलिस्तिनी नेता का खात्मा

मोसाद ने फिलीस्तीन के प्रसिद्ध नेता रहे यासिर अराफात का दाहिना हाथ कहे जाने वाले खलील अल वजीर को ट्यूनिशिया में उसके परिवारवालों के सामने गोलियों से छलनी कर दिया। खलील को अबू जिहाद के नाम से भी जाना जाता था। यह फिलीस्तीन के आतंकी संगठनों का मुखिया माना जाता था जिसके इशारे पर इजरायल में कई हमले भी हुए थे। इस मिशन को मोसाद के 30 एजेंट्स ने अंजाम दिया। ये एजेंट एक-एक कर टूरिस्ट बनकर ट्यूनिशिया पहुंचे। जहां उन्होंने अबू जिहाद के घर का पता लगाकर उसके परिवार के सामने 70 गोलिया मारी। उस वक्त ट्यूनिशिया के आसमान में उड़ रहे इजरायली प्लेन ने सभी कम्यूनिकेशन सिस्टम्स को ब्लॉक कर दिया था।

एक नजर में

  • मोसाद इजराइल की खुफिया एजेन्सी है।
  • मोसाद को इजरायल की किलिंग मशीन कहा जाता है।
  • मोसाद का जन्म 13 दिसंबर 1949 में एक केन्द्रीय संस्थान के रूप में हुआ।
  • मोसाद को आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार किया गया था।
  • म्यूनिख में इजरायली खिलाड़ियों की मौत का बदला लेने के लिए मोसाद ने “रेथ ऑफ गाड” आपरेशन चलाया था।
  • इस ऑपरेशन पर आधारित फिल्म भी बनी जिसके नाम है— “म्यूनिख”, “सोवड ऑफ गीदियौन”।
  • रॉ भारत की खुफिया एजेंसी है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *