अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की बात सरकार की ओर से कही गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मंगलवार को अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण करने और उसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की मंजूरी दे दी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी। यहां पहले चरण में ए-321 और द्वितीय चरण में बी-777 जैसे विमानों के संचालन के लिए हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 600 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें— UP-Police-Flag-Day: जानें यूपी ‘पुलिस झंडा दिवस’ के बारें में महत्वपूर्ण तथ्य
अयोध्या, सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है। यह भारत की सर्वाधिक जनसंख्या एवं सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित है। अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत है, तथा यह प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है। अयोध्या प्राचीन समय में कोसल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी। भगवान श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को मोक्षदायिनी एवं हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली के रूप में माना जाता है |
ये भी पढ़ें— Development: वाराणसी में पीएम नरेन्द्र मोदी किन योजनाओं का उद्घाटन किया, जानें कितना बदल जाएगी वाराणसी
इसका क्षेत्रफल 2,522 वर्ग किलोमीटर है। एवं कुल जनसंख्या 24,70,996 है। जिसमें पुरुष जनसंख्या 12,59,628 एवं महिला जनसंख्या 12,11,368 है। यहां अवधी भाषा बोली जाती है। अयोध्या में गाँवों की संख्या 1,272 है। अयोध्या में 1 लोकसभा सीट एवं 5 विधानसभा सीटें है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications