वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नई दिल्ली में संसद सदस्यों के नवनिर्मित बहुमंजिला फ्लैट का उदघाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। ये बहुमंजिला फ्लैट विश्वंभर दत्त मार्ग पर बनाये गये हैं। 80 साल पुराने आठ बंगलों को तोडकर इसमें 76 फ्लैट बनाए गए है। इन फ्लैटों के निर्माण में निर्धारित लागत से 14 प्रतिशत कम की राशि खर्च की गई है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार, इसके निर्माण में 27 माह का समय लगा। इसकी कुल लागत 188 करोड़ रुपये है। निर्माण कार्य में अनुमानित लागत से 30 करोड़ की बचत की गई है।
इन फ्लैटों के निर्माण में कई हरित निर्माण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इनमें राख और मलबे से बनी इटें, ताप की रोकथाम के लिए डबल गेज्ड विंडो और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती एलईडी लाइट फिटिंग्स, बिजली की कम खपत के लिए वीआरवी प्रणाली, वर्षा जल संरक्षण प्रणाली और रूफ टॉप सोलर प्लांट शामिल हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने इन फ्लैट्स का निर्माण किया है। इस भवन के हर टावर पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। इन्हें तीन टावरों में बांटा गया है। इनके नाम गंगा, यमुना और सरस्वती रखा गया है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications