टीवी डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ 2020 के विजेता अजय सिंह (टाइगर पॉप) बने हैं। ये गुड़गांव से आते है। इन्हें बीती रात यानि रविवार को शो के ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा वोट कमाकर शो जीता। ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का चेक और गाड़ी इनाम स्वरूप मिली। अजय सिंह की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को 5 लाख रुपये का चेक मिला।
मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस शो के जजेज गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस थे। अजय सिंह पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications