मानवीय आधार पर चलाए जा रहे भारत के सागर-2 मिशन के तहत भारतीय नौ सैनिक पोत-आईएनएस ऐरावत केन्या के पोर्ट मुम्बासा पहुंच चुका है। भारत ने कोविड-19 महामारी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मित्र देशों को हमेशा सहायता दी है और आईएनएस ऐरावत दक्षिणी सूड़ान के लोगों के लिए खाद्य सहायता लेकर जा रहा है।
वर्ष 2015 में, भारत ने हिंद महासागर में मिशन ‘सागर’ की शुरूआत की थी। इस मिशन के तहत भारत का लक्ष्य अपने पड़ोसी देशों और विशेष रूप से समुद्री पड़ोसियों के साथ सुरक्षात्मक और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है। अपने इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत सूचना के आदान-प्रदान, बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, तटीय निगरानी और आपसी क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए इन देशों को अपना सहयोग देता है।
ये भी पढ़ें— Wetlands: रामसर स्थल में शामिल किए गए 2 झील, जानें विस्तार से
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत और अफ्रीकी देशों के बीच दोस्ती और भाईचारे के मजबूत रिश्ते हैं, जो सदियों से सुदृढ़ होते चले आए हैं। भारत ने संकट की घड़ी में अफ्रीकी देशों को मानवीय सहायता दी है और उनके विकास में भी वह हमेशा सहयोग करता रहा है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications