वर्ष 2020 का बुकर पुरस्कार स्कॉटलैंड के लेखक 44 वर्षीय डगलस स्टूआर्ट को उनके पहले ही उपन्यास शुग्गी बैन को दिया गया है। पुरस्कार के रूप में 50 हजार पाउंड की राशि दी जाती है। यह उपन्यास एक ऐसे लड़के के जीवन पर आधारित है, जो 1980 के दशक में ग्लासगो में पला-बढ़ा और जिसकी मां नशे की समस्या से जूझ रही है। स्टूआर्ट ने अपना यह उपन्यास अपनी मां को समर्पित किया है जिसकी मृत्यु तब हुई जब वह केवल 16 साल के थे। इस साल के बुकर पुरस्कार के प्रतियोगियों में से चुने गए कुछ लेखकों में भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोषी भी शामिल थीं।
बुकर पुरस्कार की शुरूआत 1969 में हुई थी और इसे अंग्रेजी में लिखे जाने वाले कथा साहित्य के लिए प्रमुख पुरस्कार माना जाता है। एडवुड की पुस्तक ‘द टेस्टामेंट’ और एवरिस्टो की ‘गर्ल, वुमैन, अदर’ के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें— Sadat Rahman: सादात रहमान अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
बुकर पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाले निर्णायक मंडल ने वर्ष 2019 के दौरान नियमों को तोड़ते हुए इस पुरस्कार के लिए मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को संयुक्त विजेता घोषित किया।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications