बिहार विधानसभा 2020 में सभी 243 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एनडीए गठबंधन को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से जीत मिली है। बिहार में बहुमत से जीत के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है। महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है। जिसमें 1 सीट लोजपा, 1 सीट बसपा और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है।
भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाथ का पंजा
जनता दल यूनाइटेड तीर
राष्ट्रीय जनता दल लालटेन
बहुजन समाजवादी पार्टी हाथी
लोक जनशक्ति पार्टी बंगला
आल इंडिया इतेहादुल मुस्लमिन पतंग
ये भी पढ़ें— Joe Biden: जो बाइडन अमरीका के 46 वें राष्ट्रपति, जानें इस चुनाव के रिकार्ड के बारे में
राजनीतिक दल सीटें
एआईएमआईएम 5
बसपा 1
भाजपा 70
सीपीआई 2
सीपीआईएम 2
सीपीआईएमएल 12
हम 4
निर्दलीय 1
कांग्रेस 19
जदयू 41
लोजपा 1
राजद 74
वीआईपी 4
ये भी पढ़ें— C.V.Raman: जानें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित एशिया के पहले वैज्ञानिक डॉ. सी वी रमन के बारे में सबकुछ
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications