changed the name of Ministry of Shipping theedusarthi
Shiping: पोत परिवहन मंत्रालय का नाम केन्द्र सरकार ने बदला, जानें विस्तार से
November 8, 2020
16 march theedusarthi_current_affairs_quiz
Quiz: 6-8 नवंबर 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
November 8, 2020

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए है। बाइडेन ने 273 सीटें हासिल कर राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया। बाइडेन को पेन्सिलवेनिया राज्य में मिली अजेय बढ़त के आधार पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति घोषित करने का निर्णय लिया गया।

अमेरिकी चुनाव 2020  एवं रिकार्ड

अमरीका में राष्ट्रपति चुने जाने के लिए 538 सीटों में से 270 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है। 78 वर्षीय बाइडेन को लगभग साढ़े सात करोड़ लोगों के वोट मिले जो अमरीकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को मिला सर्वाधिक मत है। ट्रंप को 213 सीटें मिली हैं और उन्‍हें भी सात करोड़ से ज्यादा मतदाताओं का समर्थन मिला है। जो बाइडेन की जीत के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना भी तय हो गया है।

वे अमरीका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी। कमला हैरिस भारतीय और अफ्रीकी मूल की ऐसी पहली महिला हैं, जो अमरीकी सीनेट की सदस्य होंगी। अमरीकी संसद के लिए नवनिर्वाचित प्रतिनिधि 14 दिसंबर को आधिकारिक रूप से नये राष्ट्रपति को निर्वाचित करेंगे। नये राष्ट्रपति अगले वर्ष 20 जनवरी को शपथ लेंगे। अमेरिका के 231 साल के इतिहास में जिल बाइडेन पहली ऐसी प्रथम महिला होंगी जो वाइट हाउस के बाहर काम करके वेतन हासिल करेंगी।

एक नजर में

  • जो बाइडेन की पत्नी है जिल बाइडेन।
  • जिल बाइडेन पहली ऐसी प्रथम महिला होंगी जो वाइट हाउस के बाहर काम करके वेतन हासिल करेंगी।
  • ये पेशे से टीचर डॉक्‍टर है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *