भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद-इसरो ने हर मौसम में पृथ्वी का अध्ययन करने में सक्षम भारत के नवीनतम उपग्रह-ई.ओ.एस-01 को अंतरिक्ष में भेजा है। इसके लिए पी.एस.एल.वी-सी-49 वर्कहॉर्स रॉकेट का प्रयोग किया गसर। अपनी 51वीं उड़ान के दौरान इस रॉकेट से नौ और व्यावसायिक उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए। प्रक्षेपण आज अपराहन तीन बजकर दो मिनट पर आंध्र प्रदेश में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा के पहले लांच पैड से हुआ। इसके लिए उलटी गिनती 26 घंटे पहले कल अपराहन एक बजकर दो मिनट पर शुरू हुई थी और यह सुचारू रूप से चल रही है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications