सऊदी अरब की पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल में 1.3 अरब डॉलर (9,555 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। वह इस पैसे से रिलायंस रिटेल में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस रिटेल ने बीते दिन यह जानकारी दी।
इस सौदे के लिए रिलायंस रिटेल की वैल्यू 4.587 लाख करोड़ रुपये लगाई गई है। इससे पहले पीआईएफ ने जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे से पहले रिलायंस रिटेल दुनिया के कई बड़े विदेशी निवेशकों से 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इमें सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबादला, जीआईसी, टीपीजी और एडीआईए शामिल हैं। इन निवेशकों से रिलायंस रिटेल ने 4 सप्ताह से कम समय में इतना पैसा जुटाया है।
रिलायंस रिटेल मूल रूप से आरआरवीएल की सहयोगी कंपनी है। आरआरवीएल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन गई है। यह देशभर में 12,000 स्टोर के जरिए रिटेल कारोबार करती है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications