पश्चिम बंगाल में भारत का पहला ‘टायर पार्क’ विकसित करने पर काम चल रहा है। इसके तहत बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा। खबरों के अनुसार, अभी तक भारत में ऐसा पार्क नहीं है। यह पश्चिम बंगाल परिवहन निगम की योजना है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications