अंतर संसदीय संघ आईपीयू की शाषीय परिषद का 206वां अधिवेशन इस इस वर्ष 1—4 नवम्बर तक आयोजित होगा। यह आईपीयू का असाधारण सत्र होगा जिसका आयोजन कोविड-19 महामारी के प्रकोप की वजह से सामान्य सत्र की बजाय वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है।
वर्चुअल सत्र की कार्यसूची में जिन विषयों को शामिल किया गया है उनमें अंतर संसदीय संघ के नए अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है। आईपीयू की निवृत्तमान अध्यक्ष, मैक्सीको की सांसद गेब्रीएला क्वीवास बैरोन का कार्यकाल इस महीने की 19 तारीख को पूरा हो गया है। नए अध्यक्ष का कार्यकाल 2020 से 2023 तक का होगा और इसके लिए चुनाव गुप्त मतदान के जरिए वर्चुअल सत्र के दौरान किया जाएगा। आईपीयू अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें पुर्तगाल से दुआरते पचेको, पाकिस्तान से मोहम्मद संजरानी, उज्बेकिस्तान से अकमल सैदोव और कनाडा से सलमा अताउल्लाहजान है।
शासी परिषद आईपीयू का मुख्य नीति निर्माण निकाय है, जिसे अन्य बातों के साथ-साथ आईपीयू के नए प्रेसिडेंट को चुनने का अधिकार है। आईपीयू की प्रत्येक सदस्य संसद के तीन संसद सदस्य शासी परिषद में प्रतिनिधित्व करते हैं और तदनुसार उनके तीन मत होते हैं, बशर्ते शिष्ट मण्डल में पुरुष और महिला दोनों हों।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications