सतर्कता जागरूकता सप्ताह आज से मनाया जा रहा है यह 2 नवम्बर तक चलेगा। इस वर्ष की थीम है-सतर्क भारत, समृद्ध भारत। केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने इस अवसर पर नई दिल्ली में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के कार्यालय में कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम सबको निष्ठा और ईमानदारी से काम करना चाहिए। प्रत्येक वर्ष सप्ताह भर तक चलने वाला यह आयोजन 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया जाता है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सी.बी.आई. भी सतर्कता और भ्रष्टाचार की रोकथाम पर आज से तीन दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications