हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने नवंबर 2020 हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की डीटेल जारी कर दी है। यह परीक्षा दिसंबर 2020 में ली जाएगी, जिसकी तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किये है।
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2020 (रात 11.59 बजे तक) है। 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2020 है। बिना विलंब शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये और ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग को 500 रुपये फीस देनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट hpbose.org पर सर्च करें।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications