बीते 6—7 माह से कोरोना महामारी के बीच राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेशभर की निचली अदालतों में जरूरी केसों में न केवल आनॅलाइन व प्रत्यक्ष तौर पर सुनवाई हो रही है, बल्कि खबरों के अनुसार पक्षकारों को न्याय भी मिल रहा है। हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ में लॉकडाउन शुरू होने की तारीख 23 मार्च से लेकर 15 सितंबर तक लगभग 6 माह में 40,847 केसों की ऑनलाइन सुनवाई हुई। इनमें से जोधपुर मुख्यपीठ में जहां 16,009 केसों की सुनवाई हुई वहीं जयपुर पीठ में 24,916 केसों की।
राजस्थान के 36 जिलों की निचली अदालतों में भी लॉकडाउन के दौरान 79,118 केसों की ऑनलाइन सुनवाई हुई। दरअसल, कोरोना महामारी का संक्रमण शुरू होते ही हाईकोर्ट प्रशासन ने हाईकोर्ट सहित प्रदेशभर की निचली अदालतों के लिए केन्द्र व डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही जरूरी केसों की ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा मुहैया कराई।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications