16 march theedusarthi_current_affairs_quiz
QUIZ: 14 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
October 14, 2020
Zojila tunnel-theedusarthi
Zojila tunnel: जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख में जोजिला सुरंग का निर्माण कार्य शुरू, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
October 15, 2020

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता वाली केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्‍यों के लिए शिक्षण-अध्‍ययन और परिणाम व्‍यवस्‍था को मजबूत करने  के लिए 14 अक्टूबर 2020 को स्टार्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।

    STARS- (Strengthening Teaching Learning and Results for States Project) स्ट्रेंथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स प्रोजेक्ट

यह परियोजना विश्‍व बैंक द्वारा  समर्थित है। स्‍टार्स परियोजना में शैक्षिक परिणामों में सुधार के लिए राज्‍यों को शिक्षा संबंधी परियोजना के विकास, कार्यान्‍वयन, मूल्‍यांकन और सुधार की व्‍यवस्‍था है।

केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार इस परियोजना की कुल लागत 5 हजार 7 सौ 18 करोड़ रुपये है। स्‍टार्स परियोजना को केन्‍द्र द्वारा प्रायोजित नई योजना के रूप में स्‍कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और शिक्षा मंत्रालय के तहत लागू किया जायेगा।

इन राज्यों को होगा लाभ

स्टार्स परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश , केरल और ओडिशा को सहायता प्राप्त होगी।  यह योजना भारत के 6 राज्यों में लागू होगी।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *