kaumudi-munshi-theedusarthi
kaumudee munshee: गुजरात की कोकिला कौमुदी मुंशी का निधन
October 13, 2020
bpsc-Aidot-officer-job-2021-theedusarthisarthi
BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी के पंचायत ऑडिट सेवा में ऑडिटरों की भर्तियां, जानें सबकुछ
October 14, 2020

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिप्‍टी गवर्नरों के विभागों में परिवर्तन किया है। रिजर्व बैंक के कार्य को सुगम और आसान बनाने के उद्देश्य से ये परिवर्ततन किए गए है। यह भारत सरकार एकमात्र केन्द्रीय बैंक है।

ये विभाग होंगे एम राजेश्‍वर राव के जिम्में

नवनियुक्‍त डिप्‍टी गवर्नर एम राजेश्‍वर राव को नियमन विभाग सौंपा गया है। वे डिप्‍टी गवर्नर पद पर पदोन्‍नत होने से पहले आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। नियमन विभाग के अलावा वे संचार विभाग और प्रवर्तन संबंधी कानूनी मामले का कार्यभार भी संभालेंगे। इन्हें एन एस विश्‍वनाथन के स्‍थान पर नियुक्‍त किया गया है जिन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अपने विस्‍तारित कार्यकाल से 3 महीने पहले ही पद छोड़ दिया था।
एम. राजेश्वर राव की डिप्‍टी गवर्नर पद पर नियुक्‍ति‍ के बाद रिजर्व बैंक ने चार डिप्‍टी गवर्नरों के विभागों की भी घोषणा की जो 12 अक्‍तूबर से प्रभावी होगी।

ये विभाग होंगे एम. डी. पात्रा के जिम्में

डिप्‍टी गवर्नर एम. डी. पात्रा मौद्रिक नीति विभाग की अपनी जिम्‍मेदारी निभाते रहेंगे। उनके अन्‍य विभागों में आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम और वित्तीय बाजार विनियमन विभाग शामिल हैं।

ये विभाग होंगे के एम. के. जैन जिम्में

डिप्‍टी गवर्नर एम. के. जैन केन्‍द्रीय सुरक्षा प्रकोष्‍ठ, निगम रणनीति और बजट विभाग, ग्राहक शिक्षा और सरंक्षण विभाग, निरीक्षण विभाग और मानव संसाधन प्रबंधन विभाग की जिम्‍मेदारी होगी।

ये विभाग होंगे बी. पी. कानूनगो के जिम्में

डिप्‍टी गवर्नर बी. पी. कानूनगो समन्‍वय, मुद्रा प्रबंधन, बाहरी निवेश और संचालन, सरकार और बैक खाते, सूचना प्रौद्योगिकी, भुगतान और निपटान प्रणाली, विदेशी विनिमय विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग, सूचना अधिकार प्रभाग और सचिव विभाग का कार्यभार देखेंगे।

मुख्य बातें एक नजर में

  • भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।
  • रिज़र्व बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
  • मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है।
  • रिज़र्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय प्रारम्भ में कलकत्ता में स्थापित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से बम्बई में स्थानान्तरित कर दिया गया।
  • ब्रिटिश राज के दौरान प्रारम्भ में यह निजी स्वामित्व वाला बैंक हुआ करता था लेकिन, 1 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण कर इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व स्थापित कर लिया गया।
  • शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गर्वनर है।
  • रिजर्ब बैंक आफ इंडिया में चार ​उप गवर्नर है।
  • रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
  • इसे भारत के सभी बैंकों का बैंक कहा जाता है।
  • पूरे भारत में रिज़र्व बैंक के कुल 29 क्षेत्रीय कार्यालय हैं

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *