भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिप्टी गवर्नरों के विभागों में परिवर्तन किया है। रिजर्व बैंक के कार्य को सुगम और आसान बनाने के उद्देश्य से ये परिवर्ततन किए गए है। यह भारत सरकार एकमात्र केन्द्रीय बैंक है।
नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव को नियमन विभाग सौंपा गया है। वे डिप्टी गवर्नर पद पर पदोन्नत होने से पहले आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। नियमन विभाग के अलावा वे संचार विभाग और प्रवर्तन संबंधी कानूनी मामले का कार्यभार भी संभालेंगे। इन्हें एन एस विश्वनाथन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपने विस्तारित कार्यकाल से 3 महीने पहले ही पद छोड़ दिया था।
एम. राजेश्वर राव की डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति के बाद रिजर्व बैंक ने चार डिप्टी गवर्नरों के विभागों की भी घोषणा की जो 12 अक्तूबर से प्रभावी होगी।
डिप्टी गवर्नर एम. डी. पात्रा मौद्रिक नीति विभाग की अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। उनके अन्य विभागों में आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम और वित्तीय बाजार विनियमन विभाग शामिल हैं।
डिप्टी गवर्नर एम. के. जैन केन्द्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, निगम रणनीति और बजट विभाग, ग्राहक शिक्षा और सरंक्षण विभाग, निरीक्षण विभाग और मानव संसाधन प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
डिप्टी गवर्नर बी. पी. कानूनगो समन्वय, मुद्रा प्रबंधन, बाहरी निवेश और संचालन, सरकार और बैक खाते, सूचना प्रौद्योगिकी, भुगतान और निपटान प्रणाली, विदेशी विनिमय विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग, सूचना अधिकार प्रभाग और सचिव विभाग का कार्यभार देखेंगे।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications