RBI-dupey-governors-theedusarthi
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नरों के विभागों में परिवर्तन, जानें किसे क्या मिला
October 14, 2020
death penalty in rape cases theedusarthi
Death Penalty in Rape Cases: बांग्लादेश में दुष्कर्म के मामलों में मृत्युदंड संबंधी अध्यादेश जारी
October 14, 2020
Show all

BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी के पंचायत ऑडिट सेवा में ऑडिटरों की भर्तियां, जानें सबकुछ

bpsc-Aidot-officer-job-2021-theedusarthisarthi

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पंचायत ऑडिट सेवा में 373 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं।

वेतनमान – 5200 – 20200/ 2800 /- लेवल-5

किस कोटे में कितने पद

  • रिक्त पदों में 150 पद जनरल
  • 37 पद ईडब्ल्यूएस
  • 45 ओबीसी
  • 11 ओबीसी महिला
  • 67 ईबीसी
  • 59 एससी
  • 04 एसटी

आवेदन फीस

  • जनरल – 600 रुपये
  • केवल बिहार के एसटी, एससी के लिए – 150 रुपये
  • बिहार की महिलाओं (आरक्षित व अऩारक्षित वर्ग) के लिए – 150 रुपये
  • दिव्यांग – 150 रुपये
  • अन्य उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये

ऑनलाइन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी जो 18 नवंबर 2020 आवेदन की जा सकेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता

कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या मैथ में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन (ऑनर्स डिग्री सहित पास कोर्स) एवं इसके अतिरिक्त एमबीए (फाइनेंस), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्रीधारक।

उम्र सीमा

  • 21 वर्ष से 37 वर्ष (जनरल कोटे के पुरूष उम्मीदवारों के लिए)
  • पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) व अनारक्षित वर्ग की महिला – 40 वर्ष
  • एससी, एसटी वर्ग की महिला व पुरुष – 42 वर्ष

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। प्रारंभिक लिखित परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा। कुल अंक 150 होंगे। प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 120 अंकों का होगा।

मेरिट का आधार

मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू के प्राप्तांकों के योग के आधार पर सेलेक्शन की मेरिट लिस्ट बनेगी।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *