Rashtriya Kamdhenu Aayog theedusarthi
गाय के गोबर से बनी एंटी रेडिएशन चिप: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
October 13, 2020
16 march theedusarthi_current_affairs_quiz
Quiz: 12-13 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
October 13, 2020

देशभर में आज राष्‍ट्रीय डाक टिकट संग्रह दिवस मनाया जा रहा है। डाक टिकटों और डाक इतिहास के अध्‍ययन के लिए डाक टिकट संग्रह किया जाता है। यह दिवस डाक टिकट संग्रह तथा डाक टिकटों और डाक संबंधी अन्‍य उत्‍पादों के बारे में अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

भारत का पहला डाक टिकट

भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी हुआ था। इसका उपयोग केवल देश के अंदर डाक भेजने के लिए किया गया। इस पर भारतीय ध्‍वज का चित्र अंकित था और जय हिंद लिखा हुआ था। आजाद भारत का पहला डाक टिकट साढ़े तीन आना अर्थात 14 पैसे का था। उस वक्‍त डाकघरों को एक सुचना भेजी गई कि नए डाक टिकट आने तक, डाक टिकट चाहे अंग्रेजी सम्राट जॉर्ज की ही मुखाकृति की उपयोग में आए, लेकिन उस पर मुहर ‘जय हिन्द’ की लगाई जाए।

डाक टिकट के प्रतीकों के बारे में

1947 में एक रुपया ‘100 पैसे’ का नहीं बल्कि ’64 पैसे’ यानि 16 आने का होता था और इकन्नी, चवन्नी और अठन्नी का ही प्रचलन था। देश मे भेजे जाने वाली डाक के लिए पहले डाक टिकट पर अशोक के राष्ट्रीय चिन्ह का चित्र मुद्रित किया गया। इसकी कीमत डेढ़ आना थी। इसी तरह विदेश में भेजे जाने वाले पत्रो के लिए पहले डाक टिकट पर डीसी चार विमान का चित्र बना हुआ था, उसकी राशि बारह आना यानि 48 पैसे की थी।

डाक विभाग से जुड़ी मुख्य बातें एक नजर में

  • वर्ष 1766 में भारत में डाक व्यवस्था शुरू हुई।
  • 1774 में वारेन हेस्टिंग्स ने कोलकाता में पहला डाकघर स्थापित किया था।
  • 1852 में भारत में पहली बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरूआत हुई थी।
  • 01 अक्टूबर, 1854 को भारत में महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट जारी हुआ था।
  • 01 अक्टूबर, 1854 को भारत में एक विभाग के तौर पर डाक विभाग की स्थापना हुई थी।
  • 1.50 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस हैं भारत में। 89.87 फीसद पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
  • 20 अगस्त 1991 को भारत में सबसे बड़ा डाक टिकट पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर जारी हुआ था।
  • आजाद भारत में महात्मा गांधी ऐसे पहले भारतीय थे, जिन पर डाक टिकट जारी किया गया था।
  • सचिन तेंदुलकर को उनके क्रिकेट में योगदान को देखते हुए 14 नवंबर, 2013 को डाक टिकट जारी हुआ। वह पहले ऐसे व्यक्ति है जिनके जीवित रहने पर ही डाक टिकट जारी हुआ।
  • 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *