PM Swanidhi portal and SBI's Mudra portal theedusarhi
पीएम स्‍वनिधि पोर्टल और एसबीआई के मुद्रा पोर्टल ने मिलाया हाथ, जानें इसके बारें में
October 13, 2020
National stamp collection day theedusarthi
India Post: राष्‍ट्रीय डाक टिकट संग्रह दिवस आज, जानें डाक विभाग के सफर के बारें में
October 13, 2020
Show all
Rashtriya Kamdhenu Aayog theedusarthi

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया के अनुसार गाय के गोबर से बने चिप में रेडिएशन को खत्म करने की क्षमता होती है। इसके साथ ही उन्होंने एक गाय के गोबर से बनी चिप लॉन्च की। गोबर से बने चीप को साथ रखने पर मोबाइल का रेडिएशन काफी हद तक कम हो जाता है। घरों में इसके प्रयोग से घर रेडिएशन मुक्त हो जाएंगे।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गौमूत्र और दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे कि एंटी-रेडिएशन चिप, पेपर वेट, गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां, अगरबत्ती, मोमबत्तियों और अन्य चीजों के उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही है।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत  भारत सरकार ने 21 फरवरी, 2019 को  किया।  राष्ट्रीय कामधेनु आयोग मतस्य पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। 2012 की पशुधन जनगणना के अनुसार भारत में 300 मिलियन पशुधन जनसंख्या है जिसमें से 191 मिलियन गाय और 108.7 मिलियन भैंसे है।

लक्ष्य

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस साल दीपावली के अवसर पर ‘कामधेनु दीपावली अभियान’ मनाने का अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का लक्ष्य इस वर्ष दीपावली त्योहार के दौरान 11 करोड़ परिवारों में गाय के गोबर से बने 33 करोड़ दीयों को प्रज्‍जवलित करना है। लगभग 3 लाख दीयों को अयोध्या में ही प्रज्वलित किया जाएगा और 1 लाख दीये वाराणसी में जलाए जाएंगे।

गोधन से बने उत्पाद

गोबर आधारित दीयों, मोमबत्तियों, धूप, अगरबत्ती, शुभ-लाभ, स्वस्तिक, स्मरणी, हार्डबोर्ड, वॉल-पीस, पेपर-वेट, हवन सामग्री, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *