कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों पर भर्ती के लिए 10 अक्टूबर 2020 को नोटिफकेशन जारी किया है। एसएससी ने यह नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है। इससे केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्रापुर ग्रेड डी की रिक्तियां भरी जाएंगी।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर 2020 तक आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने रिक्त पदों की संख्या के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है, अधिसुचना के अनुसार बाद में जारी होगी।
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डाकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इसकी प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिंग करनी होती है, जो एक अलग भाषा की तरह होती है।
प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अग्रेजी भाषा रूपमें तीन हिस्सों में होगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 06-11-2020 तक फीस जमा करा सकते हैं। जो अभ्यर्थी एसबीआई चालान के जरिए फीस जमा कराना चाहते हैं वे 10-11-2020 तक 8-11-2020 से पूर्व बने चालान के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications