पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में ग्रामीण इलाकों में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। यह केंद्र की योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मकान मालिकों को उनके भवन के अधिकार का रिकॉर्ड उपलब्ध कराना और सम्पत्ति कार्ड जारी करना है।
आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस है। इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के समक्ष चुनौतियों, उनको सशक्त करने तथा मानव अधिकारों के प्रति जागरुकता लाना है।
भारत सरकार के अनुसार राज्यों में खरीफ विपणन अवधि 2020-21 के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अब तक दो करोड़ 83 लाख से अधिक किसानों से 32 लाख 12 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत छह हजार 65 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।
स्वाधीनता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण और समाजसेवी नानाजी देशमुख की जयंती मनाई जा रहीं है। जयप्रकाश नारायण एवं नानाजी देशमुख को भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
भारतमाला परियोजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाई जा रहीं है। इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष अगस्त तक 12 हजार 413 किलोमीटर लम्बाई वाली कुल तीन सौ बाइस परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग तीन हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है।
आईपीएल टीम टीम दिल्ली कैपिट्लस के कप्तान श्रेयस अय्यर है और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी है। ये दोनों क्रिकेटर इन टीमों के कप्तान है यहीं समानता/संबंध है। वर्तमान में दिल्ली कैपिट्लस प्वांइटस टेबल में टॉप पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स छठें स्थान पर है।
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी 15 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं है। इसका निर्देशन ओमंग कुमार के द्वारा किया गया है। यह फिल्म पहले एक बार चल चुकी है। इसे फिर से रिलीज किया जाना है।
निजी ट्रेनों के परिचालन के लिए 15 कंपनियों से 120 आवेदन आए है। भारत सरकार 2023 तक पीपीपी मोड पर इन निजी ट्रेनों को चलाएगी। इन ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है।
विश्व बैंक ने 8 अक्टूबर, 2020 को कहा है कि, कोविड -19 महामारी के कारण चालू वित्त वर्ष (2020-21) में भारत की अर्थव्यवस्था में 9.6 प्रतिशत तक मंदी आने की उम्मीद है। भारत की अर्थव्यवस्था दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट, जिसका शीर्षक 'बीटन या ब्रोकन? अनौपचारिकता और कोविड -19’ है, में दक्षिण एशिया क्षेत्र में आर्थिक मंदी पूर्व अननुमानित अपेक्षित मंदी की तुलना में कहीं अधिक है।
हाल ही में चर्चा में आया मुल्लापेरियार बांध केरल राज्य के इदुकी जिले में है। इस बांध से प्रवाहित होने वाली पानी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में बहस चल रहीं है।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications