c-17 ग्लोबमास्टर विश्व के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है। ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट कारगिल, लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, असम और अन्य उत्तरी और उत्तर पूर्वी सीमाओं जैसे कठिन जगहों पर आसानी से लैंडिंग/उतर सकता है। चीन से तनाव एवं पाकिस्तान के साथ खींचतान के बीच भारतीय वायुसेना का बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर भी लद्दाख में तैनात है। लद्दाख में सी—17 विमान से भारत की सामरिक क्षमता कई गुना बढ़ गई है। यहां पर इस विमान से रसद खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा लैंडिंग में परेशानी होने की स्थिति में इसमें रिवर्स गियर की भी सुविधा है।
बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित यह विमान चार इंजनों से लैस है। भारतीय वायुसेना की 81वीं स्क्वार्डन के ग्रुप कैप्टन को ‘गोल्डन की’ देकर विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल किया। इस स्क्वार्डन को स्काईलॉर्ड्स नाम दिया गया है। वर्ष 2013 में स्काई लॉर्ड्स स्क्वाड्रन में यह विमान शामिल हुआ था।
TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications