padhai-tunhar-dunhar-theedusarthi
Innovation: पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के बारे में जानें सबकुछ
October 10, 2020
karmukha-system-ayodhya-theedusarthi
Ayodhya: करमुखा पद्धति में तैयार हो रहीं भगवान राम की नगरी अयोध्या, जानें महत्वूपर्ण तथ्य
October 10, 2020

बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्यूरमेंट असिस्टेंट की 142 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी sudha.coop पर क्लिक कर 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद व वैकेंसी

अकाउंट असिस्टेंट – 39
कॉमर्स में बैचलर डिग्री और दो साल का अनुभव

मार्केटिंग असिस्टेंट – 31
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन

प्रोक्यूरमेंट असिस्टेंट- 72
साइंस/आर्ट्स/कॉमर्स में बैचलर डिग्री और दो साल का अनुभव।

किसी भी क्यूरी के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456199 पर संपर्क करें।

आयु सीमा

18 से 37 वर्ष के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ईबीसी, बीसी वर्ग को आयु में तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है।
एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष की छूट की व्यवस्था है।

आवेदन फीस

जनरल, बीसी व ईबीसी के लिए 700 रुपये

एससी, एसटी के लिए 350 रुपये
फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2020 है।

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए इन पदों पर चयन होगा।
यह पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी।

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *