16 march theedusarthi_current_affairs_quiz
QUIZ: 7 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स क्विज
October 7, 2020
indian-air-force-day-theedusarthi
Indian Air Force Day 2020 : जानें भारत की हवाई सीमाओं के रक्षक के बारें में
October 8, 2020

पृष्ठभूमि

आधुनिक भारत में उच्चतर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 1823 की माउंटस्टुआर्ट एलफिन्स्टोन ने सिफारिश की जिसमें अंग्रेजी और यूरोपीय विज्ञान को पढ़ाने के लिए विद्यालयों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया गया था। बाद में, लॉर्ड मैकाले ने वर्ष 1835 मे अपनी सिफारिश में ”देश के निवासियों को बेहतर ढंग से अच्छे अंग्रेजी विद्वान” बनाने के प्रयासों की वकालत की। वर्ष 1854 के सर चार्ल्स वुड के पत्र, जिसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा का ‘मैग्ना कार्टा’ के रूप में जाना जाता है, ने प्राथमिक शिक्षा से विश्वविद्यालयी शिक्षा की एक उचित रूपरेखा तैयार करने की योजना बनाने की सिफारिश की। इसके माध्यम से स्वदेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करने और शिक्षा की एक सुसंगत नीति तैयार करने की योजना बनाई जानी थी। इसके पश्चात्, वर्ष 1857 में कोलकाता बाम्बे (अब मुंबई) और मद्रास विश्वविद्यालय स्थापित किए गए, तत्पश्चात् वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थापित किया गया। शिक्षा, संस्कृति, खेल और संबद्ध क्षेत्रों में जानकारी और सहयोग को साझा करके, विश्वविद्यालय के क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1925 में अंतर्विश्वविद्यालय बोर्ड (जिसे बाद में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के रूप में जाना जाने लगा) की स्थापना की गई।

यूजीसी की स्थापना

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। उन्होंने अनुशंसा की कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का पुनर्गठन यूनाइटेड किंगडम के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सामान्य मॉडल पर किया जाए जिसमें विख्यानत् शिक्षाविदों में से पूर्णकालिक अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति् की जाए।
तत्कालीन शिक्षा मंत्री, प्राकृतिक संसाधन और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने दिनांक 28 दिसंबर 1953 को औपचारिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC का उद्घाटन किया।
यह नवंबर 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्यम से भारत सरकार के एक सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया था।

28 दिसम्बर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की पुराने चिह्न को बदलने का विचार दिया।

भारत में 48 केन्द्रीय विश्वविद्यालय, 394 राज्य विश्वविद्यालय, 125 सम विश्वविद्यालय और 325 राज्य निजी विश्वविद्यालय संचालित है।

UGC के कार्य

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को विश्वविद्यालयी शिक्षा के मानकों के समन्वयन, उन्हें तैयार करने तथा उनका रखरखाव करने का कार्य सौंपा गया था। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अन्य बातों के साथ-साथ शिक्षा के न्यूनतम मानकों के संबंध में विनियम तैयार करने, विश्वविद्यालयों में शिक्षण, परीक्षा तथा शोध के मानकों का निर्धारण करने, विश्वविद्यालयी तथा महाविद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास की निगरानी करने, विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में अनुदानों का संवितरण करने तथा सामान्य सुविधाओं की स्थापना के कार्य करने में प्रवृत्त रहा है।

UGC के क्षेत्रीय कार्यालय

पूरे देश में प्रभावी क्षेत्रवार कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और बैंगलूरू में छह क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करके अपना परिचालन विकेंद्रीकृत किए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग में स्थित है, जिसमें दो अतिरिक्त ब्यूरो 35 फिरोज शाह रोड तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण कैंपस से भी चल रहे हैं।

मुख्य विश्वविद्यालयों के स्थापना वर्ष

युद्धोपरांत शिक्षा के विकास पर केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड जिसे सार्जेंट रिपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है ; के साथ ही भारत में राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली तैयार करने का पहला प्रयास वर्ष 1944 में किया गया। इसमें विश्वविद्यालय अनुदान समिति के गठन की सिफारिश की गयी, जिसका गठन वर्ष 1945 में अलीगढ़, बनारस और दिल्ली के तीन केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कामकाज की देखरेख करने के लिए किया गया था। वर्ष 1947 में समिति को उस समय मौजूदा विश्वविद्यालयों के साथ कार्य व्यवहार करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया था।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी
फर्जी यूनिवर्सिटी की पूरी सूची

1. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
2. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3. एडीआर सेंट्रिक जूरीडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
5. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, संजय एंक्लेव, नई दिल्ली
6. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय , रोहिणी, दिल्ली

7. वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी, उत्तर प्रदेश / जगतपुरी, दिल्ली
8-यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
9. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, चौरंगी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
11. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेसिन एंड रिसर्च, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
12. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम, कर्नाटक
13. महिला ग्राम विद्यापीठ / विवि (वीमेंस यूनिवर्सिटी), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
14. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
15. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
16 नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
17. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश
18. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
19. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा, उत्तर प्रदेश
20. नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला, ओडिशा
21. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरगंज, ओडिशा
22. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

23. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
24. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्, केरल

 

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *