ugc-theedusarthi
UGC:यूजीसी द्वारा जारी 24 फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची, यूजीसी के बारें में जानें सबकुछ
October 8, 2020
nobel-prize-chemistry-2020
Nobel Prize for Chemistry 2020: इमैनुएल शार्पेंची और जेनिफर ए. डोन्डा को मिला केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार
October 8, 2020
Show all

Indian Air Force Day 2020 : जानें भारत की हवाई सीमाओं के रक्षक के बारें में

indian-air-force-day-theedusarthi

हिन्दुस्तान में आज 88 वॉ वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना हिंडन एयरबेस पर हवाई करतब का प्रदर्शन कर रहीं है। यह एयरबेस दिल्ली के पास गाजियाबाद में स्थित है।

हर वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना के एक से एक विमान और जवान हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते इस अवसर पर दिख रहें है। भारत के राष्ट्रपति वायुसेना के सर्वोच्च कमांडर होते है। वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वायुसेना के परिचालन कमान के लिए जिम्मेदार होते है। 1,70,000 से अधिक सैन्य कर्मी भारतीय वायुसेना के पास हैं। इसके कर्मी और विमान की संपत्ति दुनिया की वायुसेना में चौथे स्थान पर है।

वायुसेना का इतिहास

8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी भारत के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था। आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया था। भारतीय वायुसेना ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।

आजादी से पहले वायु सेना आर्मी के तहत ही काम करती थी। एयर फोर्स को आर्मी से ‘आजाद’ करने का श्रेय भारतीय वायु सेना के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को जाता है। आजादी के बाद सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को भारतीय वायु सेना का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था। वह 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक इस पद पर बने रहे थे।

आदर्श वाक्य

भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है- ‘नभ: स्पृशं दीप्तम’। यह गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है। यह महाभारत युद्ध के दौरान कुरूक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश का एक अंश है।

वायुसेना ध्वज

वायुसेना ध्वज, वायु सेना निशान से अलग, नीले रंग का है जिसके शुरुआती एक चौथाई भाग में राष्ट्रीय ध्वज बना है और बीच के हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों अर्थात्‌ केसरिया, श्वेत और हरे रंग से बना एक वृत्त (गोलाकार आकृति) है। यह ध्वज 1951 में अपनाया गया।

वायुसेना की शक्ति

भारतीय वायुसेना के पास राफेल, अपाचे हेलिकॉप्टर, सुखोई, एम आई हेलिकॉप्टर, चिनुक हेलिकॉप्टर, चेतक, चीता, ध्रुव, एमआई श्रेणी के विमान, मिराज, तेजस, सी—17 ग्लोबमास्टर विमान, मिग श्रेणी के लड़ाकू विमान सक्रिय है। इनकी क्षमता के आगे दुश्मन देश कापते रहते है।

एक नजर में

  • भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है।
  • भारतीय वायुसेना के वर्तमान चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया है।
  • वायुसेना अकादमी तेलंगाना में हैदराबाद के पास डुंडीगल में स्थित है।
  • इसकी स्थापना 1969 में एवं कार्यरूप में 1971 में आया था।

 

TheEdusarthi.com टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *