world-habitat-day-theedusarthi
World Habitat Day 2020 : विश्व आवास दिवस आज, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
October 5, 2020
medicine-nobel-prize-theedusarthi
Nobel Prize 2020: हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल चिकित्सा पुरस्कार, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
October 6, 2020

भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्‍टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो- स्‍मार्ट का ओडिसा के तट पर व्‍हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण कर दिया है। यह एक ऐसा सिस्‍टम है जिसमें टॉरपीडो के साथ मिसाइल भी होती है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने बताया कि मिसाइल के सभी उद्देश्‍य हासिल कर लिए गए है। मिसाइल परीक्षण के दौरान लक्षित दूरी और ऊचाई तक गई और अन्‍य सभी लक्ष्‍यों पर पूरी तरह खरी उतरी।

यह एक तरह की सुपरसोनिक ऐंटी-शिप मिसाइल है। इसके साथ कम वजन का टॉरपीडो लगा है जो पेलोड की तरह इस्‍तेमाल होता है। दोनों मिलकर इसे सुपरसोनिक ऐंटी-सबमरीन मिसाइल बना देते हैं। इस परीक्षण से पनडुब्‍बी रोधी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया गया। डीआरडीओ की डीआरडीएल, आरसीआई हैदराबाद, एडीआरडीई आगरा और एनएसटीएल विशाखापटनम सहित विभिन्‍न प्रयोगशालाओं में स्‍मार्ट मिसाइल के लिए अपेक्षित तकनीक विकसित की हैं।

*रक्षा और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर जी. सतीश रेड्डी है।

लाइव The Edusarthi टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *