narco-test-theedusarthi
NARCO TEST: नार्को टेस्ट से आखिर क्यों डरते है अपराधी, जानें विस्तार से
October 4, 2020
world-fastest-plane-theedusarthi
World Record: विश्व के सबसे तेज इलेक्ट्रिक विमान का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
October 5, 2020
Show all

Indian Army AWES Recruitment 2020: भारतीय सेना में शिक्षकों के 8000 पदों की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

UP-TGT_PGT-Job-2021-theedusarthi

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी, आर्मी स्कूल की ओर से टीजीटी,पीजीटी और पीआरटी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।  1 अक्टूबर 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन एवं पेमेंट करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।

संभावित पदों की कुल संख्या 8 हजार है।

एक्जाम/परीक्षा सेंटर

इसकी परीक्षा 21—22 नवंबर को देश के इलाहाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, जयपुर देहरादुन, दिल्ली, नोएडा, बरेली, मेरठ, जबलपुर भोपाल, झांसी सहित अन्य शहरों के सेंटर पर आयोजित होगी। 2 दिसंबर 2020 को इसका परिणाम/रिजल्ट भी आ जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य/पिछड़ा/अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एकसमान 500 रूपये का आवेदन शुल्क है।

उम्र सीमा

उम्र की गणना 1 अप्रैल 2021 के आधार पर होगी। फ्रेश कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष से कम है। एनसीआर स्कूल में टीजीटी/पीआरटी के लिए 29 वर्ष से कम एवं पीजीटी के लिए 36 वर्ष से कम है। अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 57 वर्ष है। नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

योग्यता

टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। पीजीटी के लिए मास्टर डिग्री/परास्नातक के साथ बी.एड की डिग्री होना आवश्यक है। जबकि टीजीटी के लिए बैचलर डिग्री/स्नातक के साथ बी.एड होना अनिवार्य है।
पीआरटी के लिए बी.एड के साथ स्नातक या दो वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षी इंटरग्रेटेड कोर्स की डिग्री होना आवश्यक है।
पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/इंटरव्यू के आर्मी बुलाएगी। इसके बाद तीसरे चरण की परीक्षा में टीचिंग स्कील और कंप्यूटर प्रोफिएंसी टेस्ट का परीक्षण होगा।

नोट

टीजीटी— ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
पीजीटी— पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

भारत में 137 आर्मी स्कूल है।

लाइव The Edusarthi टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Subscribe to Notifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *