कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने Advt No. :3/7/2020-P&P-II के तहत जूनियर इंजिनीयर सिविल/इलेक्ट्रिक्ल/मैकेनिकल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ब़़ी.ई./बीटेक/डिप्लोमा करने वाले युवा आवेदन कर सकते है।
01/10/2020 से आवेदन स्वीकार किए जा रहें हैं आवेदन करने की अंतिम तारिख 30/10/2020 को 11:30 PM तक है।
आनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारिख 01/11/2020 एवं आफलाइन पेमेंट की तारिख 05/11/2020 तक है।
इसकी प्रारंभिक परीक्षा सीबीटी कम्पयूटर बेस्ट टेस्ट के तहत : 22-25 March 2021 को आयोजित होगी।
मेंस परीक्षा की डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। इन पदों के आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/इडब्लयूएस के लिए 100 रूपये का आवेदन शुल्क निर्धारित है।
जबकि SC / ST / PH/Female के लिए कोई शुल्क नहीं है।
इसके लिए Maximum Age : 32 वर्ष CPWD & CWC पदों के लिए
अन्य पदों के लिए Maximum Age : 30 वर्ष निर्धारित है।
नियमों के अनुसार उम्र में छूट जारी रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट SSC.NIC.IN पर विजिट करें।
अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट अपने पास संभाल कर रखें।