shekhar-kapoor-theedusarhti
FTII: शेखर कपूर एफटीआईआई के अध्‍यक्ष बनाएं गए, जानें महत्वपूर्ण तथ्य
September 30, 2020
mhatma-gandhi-theedusarthi
MAHATMA GANDHI: महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन परिचय
October 1, 2020
Show all

BRAHMOS: स्‍वदेशी तकनीक से लैस ब्रम्‍होस सुपर सोनिक क्रुज मिसाइल का परीक्षण सफल, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां

Brahmos-missile-theedusarthi

चीन से तनातनी एवं पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध के बीच भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। ये परीक्षण रक्षा, अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ के द्वारा ओडि़शा के बालासोर से किया गया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल में स्‍वदेश में निर्मित बूस्‍टर, एयरफ्रेम सेक्‍शन और कई अन्‍य उपप्रणालियां लगाई गई हैं। यह मिसाइल कई स्वदेशी विशिष्टताओं से लैस है जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल  400 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित किसी भी निशाने को मटियामेट करने में सक्षम है।

भारत और रूस का संयुक्त प्रयास:

डीआरडीओ और रूस के प्रमुख एरोस्पेस उपक्रम एनपीओएम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्राह्मोस मिसाइल मध्यम रेंज की ‘रेमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे पनडुब्बियों, युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों तथा जमीन से दागा जा सकता है। यह मिसाइल पहले से ही भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पास है। इसे दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता है।

नोट :

  • ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मापुत्र नदी एवं रूस की मस्कोवा नदी के नाम पर है।
  • डीआरडीओ की स्थापना 1958 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *