loksabha_previlege_committe_theedusarthi
लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बिहार के दो आईपीएस को किया तलब, जानें अधिकार और सजा के बारें में
September 23, 2020
k.l.rahul_theedusarthi
IPL 2020: आईपीएल 13 में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने के.एल. राहुल
September 24, 2020

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए  2018-19 के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान किए। एनएसएस पुरस्‍कार 42 विजेताओं को तीन विभिन्‍न श्रेणियों-विश्‍वविद्यालय, एनएसएस इकाई और उनके कार्यक्रम अधिकारियों तथा एनएसएस स्‍वयंसेवकों को प्रदान किए गये। इस अवसर पर केन्‍द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में पुरस्‍कार वितरण समारोह में उपस्थित थे।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि कई तकनीकी संस्‍थानों, महाविद्यालयों और विश्‍वविद्यालयों के लगभग 40 लाख युवा छात्र राष्‍ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर राष्‍ट्र और समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अब तक लगभग चार करोड़ स्‍वयं सेवकों ने इस योजना के तहत अपना योगदान दिया है।

राष्ट्र​पति की संबोधन:

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्‍य सेवा से शिक्षा प्रदान करना है।  राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने कहा कि युवा स्‍वयं सेवियों का चरित्र निर्माण और व्‍यक्तित्‍व विकास सेवा के द्वारा किया जाता है। योजना का उद्देश्‍य मैं नहीं बल्कि तुम हो। कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ाई में एनएसएस स्‍वयंसेवकों ने समाज में सुरक्षित दूरी और मास्‍क के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा की है।
हमारी बेटियां भी राष्ट्र-सेवा में अमूल्य योगदान देती हैं। हमारी ये बेटियां उस परंपरा की याद दिलाती हैं जिसमें सावित्री बाई फुले, कस्तूरबा गांधी और मदर टेरेसा जैसे सेवा-भावना के महान और प्रेरक उदाहरण मौजूद हैं।’

पुरस्कार की शुरूआत :

गांधी जी के आदर्शों से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की शुरुआत, उनकी जन्म-शताब्दी के उपलक्ष्य में सन् 1969 में की गयी थी। यह योजना, आज भी उतनी हीमहत्वपूर्ण है जितनी पांच दशक पहले थी।  वर्ष 2018-19 के 42 पुरस्कार विजेताओं की सूची में 14 बेटियों के नाम भी शामिल हैं।

नोट:

*भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है।

*राष्ट्रपति बनने से पहले ये बिहार के राज्यपाल थे।

*इनका  संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है।

*केन्‍द्रीय समाज सेवा योजना-एनएसएस की शुरूआत 1969 में हुई थी।

*इसका उद्देश्‍य समाज में स्‍वयंसेवा के जरिए युवा छात्रों का व्‍यक्तित्‍व और चरित्र निर्माण करना है।

*युवा कार्यक्रम विभाग प्रत्‍येक वर्ष स्‍वयंसेवकों के समाज सेवा के अभूतपूर्व कार्यों को मान्‍यता देने और पुरस्‍कृत करने के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान करता है।

*युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मंत्री किरण रिजीजू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *