theedusarthi_gk_quiz
सामान्य अध्ययन क्विज
September 17, 2020
theedusarthi_passes_agricultural_bill
लोकसभा में पास हुए दो कृषि विधेयक, किसान कर रहें है इसका विरोध जानें पूरी खबर
September 18, 2020
Show all

जानें हरसिमरत कौर बादल के बारें में सबकुछ

theedusarthi_harsimrat_karu_badal

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भटिंडा से सांसद हैं। वह भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की मंत्री रहीं है। वह शिरोमणि अकाली दल से जुड़ी हुई है। हरसिमरत कौर बादल राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। उनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष रह चुके है।

हरसिमरत कौर बादल का जन्म 25 जुलाई, 1966 को मजीठिया परिवार में सत्यजीत और सुखमंजुस मजीठिया के घर हुआ था। हरसिमरत कौर बादल ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा की। साउथ दिल्ली पॉलिटेक्नीक कॉलेज से टेक्सटाइल डिजाइनिंग में 1987 में डिप्लोमा किया। 21 नवंबर 1991 को हरसिमरत कौर बादल की शादी सुखबीर सिंह बादल से शादी हुई।

राजनीतिक सफर:

2009 की 15 वीं लोकसभा में भटिंडा से पहली बार सांसद चुनी गई, ये 2014 और 2019 के आमचुनाव में भी आमचुनाव में विजयी हुई। 27 मई 2014 उन्हें मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण के केंद्रीय मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।

नोट:

*वह गुड़गांव ट्राइडेंट होटल में अपना निजी ज्वैलरी व्यवसाय भी चलाती हैं।

*इसके अलावा, वह एक फैशन डिजाइनर हैं।

*किसान संबंधी विधेयक को लेकर इन्होंने अपने पद से इस्तीफा ​दे दिया है।

*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *