प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडि़यो कांफ्रेंसिंग के जरिये नमामि गंगे और अमृत योजना के तहत बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इनमें से चार परियोजनाएं जलापूर्ति से संबंधित हैं जबकि दो, मलजल उपचार और एक, नदी क्षेत्र के विकास से जुडी है। इन परियोजनाओं की कुल लागत पांच सौ 41 करोड़ रुपये है। केन्द्र सरकार की इस योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार के शहरी विकास और आवासन विभाग के अंतर्गत बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम-बुडको द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए बिहार में छह हजार करोड़ रुपये की 50 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे कई पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नमामि गंगे परियोजना लोगों के जीवन शैली को बदल देगी। गंगा नदी में प्रदूषित जल के प्रवाह को रोकने के लिए मलजल उपचार संयंत्र स्थापित किए गए हैं। गंगा के किनारे गंगा ग्राम के रूप में गांव बसाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत देश में एक सौ 80 से अधिक घाटों पर विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन, डॉल्फिन परियोजना और गंगा में जैव विविधता के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होगा।
पिछले चार से पांच वर्षों में अमृत मिशन के अंतर्गत योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए बिहार के शहरी क्षेत्रों में लाखों परिवारों तक जलापूर्ति की सुविधा दी गई है। पिछले एक वर्ष में जल जीवन मिशन के तहत देशभर में दो करोड़ से अधिक पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। आज देश में एक लाख से अधिक घरों को नलों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने पटना नगर निगम में बेउर और कर्मालीचक में नमामि गंगे के तहत निर्मित मलजल उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम में अटल मिशन के तहत निर्मित जल आपूर्ति परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इन दोनों परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने अमृत मिशन के तहत मुंगेर जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी जिससे मुंगेर नगर निगम के निवासियों को नलों के जरिए शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जमालपुर नगर परिषद में अमृत मिशन के तहत जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नमामि गंगे के तहत बनाई जा रही मुजफ्फरपुर नदी क्षेत्र विकास योजना की भी आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत, मुजफ्फरपुर के तीन घाटों- पूर्वी अखाड़ा घाट, सिद्धि घाट और चंद्रवाड़ा घाट का विकास किया जाएगा। नदी क्षेत्र में शौचालय, सूचना केन्द्र और सुविधा केन्द्र जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था और समुचित सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है और राज्य में आठ हजार सात सौ 43 पंचायतों को भारत नेट के माध्यम से जोड़ा गया है।