ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से ही जारी है।
जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, एससी एसटी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपये शुल्क है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
एम्स नर्सिंग ऑफिसर (AIIMS Nursing Officer) के पदों पर पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसका नाम है नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 2020) लिया जाएगा।
नर्सिंग में बीएससी या अन्य कोर्सेस करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।