भारत का महत्वपूर्ण पड़ोसी देश बंगलादेश सामरिक एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है। भारत की 4156 वर्गकिलोमीटर की सीमा बंगलादेश से लगती है।
भारत से पहली मालगाड़ी बंगलादेश पहुंच गई है। यह मालगाड़ी एफएमसीजी उत्पाद, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामान लेकर 26 जुलाई को बंगलादेश के बेनापोल रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इस मालगाड़ी में 50 डिब्बें लगे हुए थे। यह बीतें शुक्रवार को कोलकाता के निकट मजेरहाट रेलवे स्टेशन से 50 डिब्बें सामान लेकर रवाना हुई।
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में रेल सलाहकार अनिता बारिक ने न्यूजआनएयर को बताया कि यह मालगाड़ी सेवा नियमित हो सकती है। जो कई भारतीय रेलवे स्टेशनों को बंगलादेश से जोड़ेगी। बंगलादेश के यह स्टेशन बेनापोल, जेसोर, सिंग्यिा, नयापाड़ा और बंगबंधु सेतु पश्चिम रेलवे स्टेशन है।