भारत सरकार में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मनोदर्पण इस मुश्किल समय में विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके परिवारों को मजबूती प्रदान करने, सहायता करने ओर सुझाव देने के लिए होगा।
इसके लिए एक परामर्श नंबर जारी किया गया है। परामर्श नंबर है— 8448440632 इस संपर्क नंबर पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक फोन कर मदद प्राप्त की जा सकती है।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की तारिफ करते हुए कहा कि भारत में 33 करोड़ व़िद्यार्थी है और वे भारत को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत सरकार विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहीं है।
इस कार्यक्रम में मनोचिकित्सक/विशेषज्ञ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के उपाय बताएंगे और उनकी हर तरह से मदद करने की कोशिश करेंगे। जिससे वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।
मनोदर्पण का हेल्पलाइन नंबर 8448440632 है।