Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आता है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
- जय हिन्द नारा किसके द्वारा दिया गया— सुभाष चन्द्र बोस
- आजाद हिन्द फौज को किस देश से पूर्ण समर्थन मिला था— जापान
- अफगानिस्तान की राजधानी है— काबुल
- भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट है— शिवांगी
- मालाबार युद्ध अभ्यास भारत किन देशों के साथ करेगा— जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया (संभावित)
- जापान मालाबार युद्ध अभ्यास में कब से शामिल होता रहा है— 2015
- FTII का पूर्ण रूप है— Film and television institute of India
- लोकसभा टीवी की शुरूआत कब हुई थी—2006 में
- लालकिला का निर्माण किसने बनवाया था— शाहजहां
- अनुच्छे 153 के तहत क्या बताया गया है— राज्य का एक राज्यपाल होगा
- अल्कोहल को क्या कहा जाता है— इथाइल अल्कोहल/इथेनॉल
- अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे— बराक ओबामा
- बराक—8 है— सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
- एनसीसी का मोटो है— एकता और अनुशासन
- हरेली पर्व किस राज्य में मनाया जाता है— छत्तीसगढ़
- वर्ष 2027 तक निजी रेलगाड़िया चलाई जाएगी— 151
- भारत की पहली महिला न्यायधीश थी— अन्ना चांडी
- माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन पहुचे थे— सर एडमंड मिलेरी
- किस देश ने HOPE मंगल मिशन लांच किया है— संयुक्त अरब अमीरात
- राम मंदिर ट्रस्ट के लिए नियुक्त कोषाध्यक्ष है— स्वामी गोविंद देव गिरी