Theedusarthi.com आपके लिए प्रतिदिन का करेंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन एकपंक्तिीय प्रश्न सीरिज लेकर आता है, जो आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। हमारा उद्देश्य है कि परीक्षाओं एवं दैनिक जीवन में आप सफल हो, परीक्षाओं में एक भी प्रश्न आपसे छुट न पाएं
- कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश है— टीबीएन राधाकृष्णन
- रग्बी खेल में एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है— 15
- भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता है— अनुराग श्रीवास्तव
- किस वर्ष से संघ लोकसेवा आयोग की आईएएस, आईपीएस सेवाओं में महिलाओं की भर्ती की मंजूरी मिली— 1948
- द इकोनॉमिक्स टाइम्स के पब्लिकेशन की शुरूआत कब से हुई—1961 से
- संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को आज कौन संबांधित करेंगे— भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- अफगानिस्तान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है— रूदेंद्र टंडन
- तुर्कमेनिस्तान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है—विधु पी नायर
- डिजिटल चौपाल का आयोजन किस संस्थान द्वारा किया गया— नाबार्ड
- बंग्लादेश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए गए है— विक्रम दुरईस्वामी
- किस भारतीय कंपनी ने भारत में 5 जी की सेवाएं लांच करने की घोषणा की है— रिलायंस
- चाबहार पोर्ट किस देश में स्थित है— ईरान
- पोलैंड के नए राष्ट्रपति नियुक्त चुने गए है— आंद्रेजेज डूडा
- प्लास्टर आफ पेरिस को रासायनिक रूप से कहा जाता है— कैल्सियम सल्फेट
- उन प्लास्टिकों को क्या कहा जाता है जो गर्म करने पर मुलायम होकर पिघल जाते है— थर्मोप्लास्टिक
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरूआत किसके द्वारा की गई— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- व्यक्तियों की जांच के लिए प्रयोग होने वाले मेटल डिटेक्टर किस नियम पर आधारित होते है— फैराडे के नियम
- विश्व में सर्वाधिक सोने का उत्पादन कौन सा देश करता है— दक्षिण आफ्रिका
- भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति जवाबदेह होती है— संसद
- बैंक दर का निर्णय किसके द्वारा किया जाता है— भारतीय रिजर्ब बैंक